सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

, श्री_राम_मन्दिर_निर्माण_समर्पण_निधिखुद किसी से 10रुपये से ज्यादा का चढ़ावा स्वीकार नही करते, पर जब #अयोध्या_राम_मंदिर_निर्माण की बारी आई तो दस दस रुपये के #ढाई_लाख रुपये दिए। निमाड़ नर्मदा मइया के किनारे रहने वाले पूज्य सियाराम बाबा ने अपने 10 _10 रुपये की आई भेट को राम मंदिर निर्माण में समर्पित करदिया। वाकई सन्त ही सनातन की रीढ़ है इन सन्तो ने ही हजारो वर्षो से सारे थपेड़े खाकर भी हमे सनातन सुरक्षित लाकर सौपा है। मित्रो अपने सन्तो महंतों का आदर करो ये वो भगीरथ है जो इतिहास के सारे घाव सहकर भी सनातन धर्म को सुरक्षित यहां तक लेकर आए और हमे सोपा है ,#वामपंथी भेड़ियो ओर #फ़िल्मी जिहाद के बहकावे में आकर अपने सनातन सन्तो का कभी अपमान नही करना। ये सन्त ही भारत और सनातन की आत्मा है। पूज्य #सियाराम बाबा जैसे सन्त हर जगह है जो जहाँ है वहां उनका सम्मान करो ।ये धरोहर है हमारे सनातन की।। जय सियाराम।।

टिप्पणियाँ